विकसित भारत के विजन को मजबूती देगी भारतीय शिक्षा : कुलपति

विकसित भारत के विजन को मजबूती देगी भारतीय शिक्षा : कुलपति

By PRASHANT KUMAR | December 30, 2025 12:08 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गुजरात के सूरत स्थित सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला संपन्न हुई. इस आयोजन में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. विकसित भारत और भारतीय शिक्षा विषय पर केंद्रित इस कार्यशाला में देशभर के 600 शिक्षाविदों ने मंथन किया, जिसमें बिहार के 50 विशेषज्ञ शामिल हुए. कुलपति प्रो. राय ने कहा कि शिक्षा में नवाचार और भारतीयता का समावेश विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है. शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचार से देश के विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञ अपने विचार का आदान प्रदान करते हैं. कार्यशाला में न्यास के राष्ट्रीय सह संयोजक, लंगट सिंह कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. राजेश्वर कुमार ने कहा कि कार्यशाला में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सुधारों पर विचार विमर्श हुआ है. देश के कई शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे हैं. आने वाले समय में सकारात्मक रूप से कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे. इस दौरान डॉ. श्याम शंकर पांडेय को उत्तर बिहार का प्रांत सह-संयोजक घोषित किया गया. कार्यशाला में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेई, प्रांत संयोजक गौरव पंवार, डॉ संदीप सागर, प्रो प्रेम कुमार झा, डॉ मनीषा, सूरज कुमार समेत कई शिक्षक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है