लोहा चोरी कर भाग रहा था, पुलिस ने पकड़ा

लोहा चोरी कर भाग रहा था, पुलिस ने पकड़ा

By CHANDAN | December 30, 2025 8:59 PM

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित प्रभात नगर के निर्माणाधीन अपार्टमेंट से लोहा चोरी कर भागे रहे एक शातिर को पुलिस ने पकड़ लिया. उसकी पहचान स्थानीय सचिन कुमार के रूप में हुई है. वह पूर्व में तीन बार जेल जा चुका है. वर्तमान में वह सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था. घटना को लेकर करजा थाना के पकड़ी पकोही निवासी जितेंद्र कुमार ने सदर थाने में शिकायत की थी. सदर पुलिस को बताया था कि 50 हजार का लोहे का राॅड उसके पास से बरामद हुआ था. जितेंद्र की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची. पूर्व में भी वह तीन बार जेल जा चुका है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है