शहर में लगे 31 डिजिटल साइन बोर्डों पर विज्ञापन चलाने का टेंडर जारी, ऑनलाइन होगा एजेंसी का चयन

शहर में लगे 31 डिजिटल साइन बोर्डों पर विज्ञापन चलाने का टेंडर जारी, ऑनलाइन होगा एजेंसी का चयन

By Devesh Kumar | November 27, 2025 7:14 PM

::: स्मार्ट सिटी से लगा है शहर के विभिन्न जगहों पर 31 डिजिटल साइन बोर्ड

::: अगले महीने टेंडर की प्रक्रिया होगी पूरी, 05 दिसंबर को होगी प्री-बीड मीटिंग

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर के 31 प्रमुख डिजिटल साइन बोर्डों पर विज्ञापन संचालन और कंटेंट प्रबंधन के लिए डिजिटल मीडिया एजेंसी चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए संस्था ने निविदा जारी कर दी है, जिसकी पूरी प्रक्रिया ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन होगी. एमडी सह नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इस कदम को शहर की सूचना प्रणाली को डिजिटल रूप में सशक्त बनाने और विज्ञापन संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए महत्वपूर्ण बताया है. कहा कि पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण एजेंसी का चयन हमारी प्राथमिकता है. टेंडर दस्तावेज डाउनलोड दो दिसंबर से होगा. इंक्वायरी भेजने की आखिरी तिथि 04 दिसंबर है. 05 दिसंबर को प्री-बीड मीटिंग होगी. वहीं, बोली जमा करने की आखिरी तिथि 17 दिसंबर है. मतलब अगले महीने इसका टेंडर फाइनल करते हुए एजेंसी का चयन होगा. स्मार्ट सिटी ने इच्छुक एजेंसियों के लिए वैध डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के साथ ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य किया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अधूरी या गलत जानकारी वाली बोली को अस्वीकार कर दिया जायेगा. एमडी ने सभी इच्छुक एजेंसियों से निर्धारित समय सीमा में अपनी बोली ऑनलाइन अपलोड करने की अपील की है. चयनित एजेंसी मुजफ्फरपुर के डिजिटल विज्ञापन संचालन को व्यवस्थित और प्रभावी तरीके से आगे बढ़ायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है