पारा 9 डिग्री पर, ठंड का प्रकोप बढ़ा, रातें हुई ज्यादा सर्द

Temperatures reached 9 degrees Celsius

By LALITANSOO | November 26, 2025 9:47 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, शहर में रात का तापमान लगातार गिर रहा है, जिसके कारण ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. बुधवार को न्यूनतम तापमान दर्ज होकर 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह मंगलवार को दर्ज किए गए 9.5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे है, जो दर्शाता है कि रातें अब और अधिक सर्द हो गई है. ठंड बढ़ने के बावजूद दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा. हालांकि, अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान के बीच 18 डिग्री से अधिक का भारी अंतर होने के कारण दिन में सामान्य गर्मी महसूस हुई, लेकिन सूरज ढलते ही सर्द हवाएं चलने लगती है. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है. हवा की गति 4.2 किमी घंटा है और इसकी दिशा दक्षिणी बनी हुई है. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को रात के समय बढ़ती ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है, क्योंकि आने वाले दिनों में पारा और नीचे जाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है