पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिये टीम गठित

पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिये टीम गठित

By Kumar Dipu | December 12, 2025 7:15 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में पांच लाख बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है. इस अभियान के लिए हाउस-टू-हाउस जाकर दवा पिलाने हेतु 1798 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात की गई है. वहीं 69 मोबाइल टीम बनाई गई हैं जो दूर-दराज या भ्रमणशील क्षेत्रों में बच्चों को दवा पिलाएंगी. अभियान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 612 सुपरविजन टीम भी गठित की गई हैं. घर-घर दवा पिलाने के बाद चिह्नांकन (मार्किंग) के लिए 5000 स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है. सभी टीमों को जिले के 16 प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में तैनात किया गया है. इधर आशा व आंगनबाड़ी सेविकाएं भी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी. 14 दिसंबर से आंगनवाड़ी सेविका और एएनएम घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम शुरू करेंगी. इसके साथ ही एनसीसी कैडेट—लड़के और लड़कियां—बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर बच्चों को दवा पिलाएंगे. मंगलवार को सदर अस्पताल में सभी टीमों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस. के. पांडे ने बताया कि पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए भारत सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क दवा पिलाई जा रही है. अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अवश्य पोलियो की दो बूंद पिलाएं. उन्होंने कहा कि भारत पोलियो-मुक्त है, लेकिन बीमारी दोबारा न लौटे, इसके लिए यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है