औराई, कटरा, सरैया, पारु की 16 पंचायतों में बनेंगे सरकार भवन, जारी हुआ टेंडर
Government buildings to be built in 16 panchayats
टेंडर जारी, ग्रामीण सुविधाओं को मिलेगी मजबूती
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं और प्रशासनिक कार्यों को मजबूती देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है. जिले की 16 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को हरी झंडी दे दी गई है, जिसके लिए टेंडर (निविदा) जारी कर दिया गया है. इन भवनों के निर्माण से पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्य और जनसुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी .
इन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा
सरैया के खैरा, सरैया, अंबारा तेज सिंह, औराई के अमनौर, विशुनपुर, गोखुला, आलमपुर सिमरी, भदई, अतरार, सरहचिया, कटरा के चंगेल, खंगुराडीह, नगवारा, पारु के धरफी, चांदकेवारी, बैजलपुर
क्या होगी सुविधा
पंचायत सरकार भवन बनने से पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, और अन्य सरकारी कर्मी एक जगह बैठकर कार्य कर सकेंगे. इससे लोगों को अपने छोटे कार्यों के लिए अनावश्यक रूप से ब्लॉक या जिला मुख्यालय जाने की जरूरत कम होगी. इन भवनों में मुखिया का कार्यालय, पंचायत सचिव का कार्यालय, कॉमन सर्विस सेंटर स्टोर रूम, और बैठकों के लिए हॉल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. टेंडर जारी होने के साथ ही, अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है, जिससे इन 16 पंचायतों के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
