दिन-रात के तापमान में 17 डिग्री का भारी अंतर, मौसमी मार से बच्चे और बुजुर्ग परेशान

There is a huge difference of 17 degrees

By LALITANSOO | December 11, 2025 9:21 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है, जिसके कारण दिन और रात के तापमान में लगभग 17 डिग्री सेल्सियस का बड़ा अंतर दर्ज किया जा रहा है. इस भारी उतार-चढ़ाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है, और विशेषकर बच्चे तथा बुजुर्ग बीमार पड़ रहे है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर मात्र 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य न्यूनतम तापमान से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम है, जो कनकनी वाली ठंड का संकेत देता है. शाम होते ही कनकनी वाली ठंड महसूस होने लगती है, जबकि दिन के समय धूप निकलने से मौसम लगभग सामान्य बना रहता है. इस तरह के अचानक बदलाव से शरीर का संतुलन बिगड़ रहा है. इसके साथ ही, 2.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा ने भी ठंड को बढ़ाया है. डॉक्टरों ने लोगों को ऐसे मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है