नवोदय विद्यालय नामांकन परीक्षा कल, मुजफ्फरपुर के 9 केंद्रों पर 4,778 अभ्यर्थी होंगे शामिल
Navodaya Vidyalaya admission test tomorrow
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जवाहर नवोदय विद्यालय, खरौनाडीह में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह प्रवेश परीक्षा कल 13 दिसंबर शनिवार को शहर के नौ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 4,778 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिए जा चुके है. परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 100 अंकों के होंगे. परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम तीन मुख्य खंडों में विभाजित है, मानसिक योग्यता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण, और भाषा परीक्षण. परीक्षा केंद्रों को विभिन्न प्रखंडों के अनुसार आवंटित किया गया है. उदाहरण के लिए, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय में साहेबगंज और बोचहां प्रखंड के विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जबकि मारवाड़ी हाई स्कूल केंद्र पर मीनापुर और मुशहरी अरबन के विद्यार्थी शामिल होंगे. डीइओ ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर सेंटर लेबल ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जो परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
