गया जी के ड्रग्स माफिया छठू भारती का मांगा क्रिमिनल हिस्ट्री, कोर्ट से लेगी गिरफ्तारी वारंट
Criminal history of Gaya drug mafia Chhathu Bharti
: एक करोड़ की ब्राउन शुगर बरामदगी में पुलिस ने शुरू की कार्रवाई : कोठी थाने की पुलिस को केस के आइओ आरती कुमारी ने भेजा पत्र : जेल भेजे गए माफिया संतोष गुप्ता का मांगा आपराधिक इतिहास संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना के टेक्निकल चौक से सात माह पहले हुए एक करोड़ की ब्राउन शुगर की बरामदगी में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. केस की आइओ दारोगा आरती कुमारी ने गया जी जिला के कोठी थाने की पुलिस को पत्र लिखकर कोठी थाना के सोवरी पास्ट निवासी ड्रग्स माफिया छठु भारती के बारे में जानकारी मांगी है. पुलिस ने जो ब्राउन शुगर की खेप पकड़ी थी उसको छठु भारती के पास ही पहुंचाना था. पुलिस छठु भारती के नाम- पते का सत्यापन कर रही है. इसके बाद कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर इश्तेहार व कुर्की की कार्रवाई करेगी. इसके अलावा जेल भेजे गए माफिया संतोष कुमार गुप्ता जो छठु भारती का ग्रामीण है उसका भी आपराधिक इतिहास मांगा गया है. जानकारी हो कि, काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने टेक्निकल चौक व स्टेशन रोड में बीते 13 मई की रात छापेमारी करके एक करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ चार अंतरराज्यीय ड्रग्स सप्लायर को दबोचा था. तत्कालीन नगर डीएसपी वन सीमा देवी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी थी . पकड़ाये धंधेबाजों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना के ढाका शीतलपट्टी निवासी जयप्रकाश कुमार, मधुबन थाना क्षेत्र के बड़ा पाकर के रहने वाले मुकेश कुमार, बक्सर जिला के कृष्णा ब्रह्मपुरा थाना के छोटका ढाकाइच के रहने वाले अंकित कुमार के साथ- साथ ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने गया जिला के कोठी थाना के बड़ा कला निवासी संतोष कुमार गुप्ता के रूप में की गयी थी. पुलिस ने तस्करों के पास से एक किलो ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला पदार्थ, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक डिजिटल तराजू, दो मोबाइल फोन व तीन लाख नकदी बरामद किया गया था. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने बताया था कि यह खेप मणिपुर से ट्रेन से लाया गया था. गया जी से ड्रग्स माफिया छठु भारती कार से लेने आया था. लेकिन, छापेमारी की भनक लगते ही वह फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
