वस्त्र उद्योग में रोजगार के नये अवसर के बारे में छात्राओं को दी जानकारी

Students were informed about new employment

By SANJAY KUMAR | April 28, 2025 8:25 PM

मुजफ्फरपुर . स्नातकोत्तर गृह-विज्ञान विभाग में सोमवार को सत्र- 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर की शुरूआत हुई. विभागाध्यक्षा प्रो. संगीता रानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में गृह-विज्ञान का विषय प्रवेश करते हुए छात्राओं को वर्ग में नियमित उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में प्रो. रेणु कुमारी ने छात्राओं के साथ पाठ्यक्रम एवं परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी दी. प्रो कुसुम कुमारी ने गृहविज्ञान के पांचों शाखा के कार्यक्षेत्र को विस्तार पूर्वक बताया. कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए डॉ अंजलि चंद्रा खाद्य प्रसंस्करण के रूप में छात्राओं को रोजगार के नये एवं सुलभ उपाय के बारे में जानकारी दी.. डॉ विदिशा मिश्रा ने वस्त्र उद्योग में रोजगार के नये अवसर सुझाए. मंच का सफल संचालन डॉ श्वेता प्रियदर्शिनी ने किया. दीक्षारंभ में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के संचालन में शिक्षकेतर कर्मचारी प्रिति, कांति, रंजना, सीताराम एवं लालमुनी का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है