Muzaffarpur : पासिंग आउट परेड का अभ्यास कर रहे होमगार्ड जवान की मौत

Muzaffarpur : पासिंग आउट परेड का अभ्यास कर रहे होमगार्ड जवान की मौत

By ABHAY KUMAR | December 30, 2025 10:01 PM

प्रतिनिधि, मीनापुर औरंगाबाद जिले के मदनपुर सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार की सुबह पासिंग आउट परेड का अभ्यास कर रहे 25 वर्षीय होमगार्ड जवान की मौत हो गयी़ जवान रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव निवासी राम निहोरा सिंह का मंझला पुत्र राजू कुमार था़ घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ वहीं ग्रामीण गम में डूबे है़ं परिजनों ने बताया कि राजू की ज्वाइनिंग 19 अगस्त, 2025 को हुई थी़ उसके बाद जवान का पासिंग आउट परेड के बाद घर आने का इंतजार कर रहे थे़ इसी बीच अभ्यास के समय लांग जंप करने के दौरान गिरने से घटना हो गयी़ इससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है़ तीन भाई व दो बहनों में राजू मंझला था़ दोनों बहनों की शादी हो चुकी है़ सभी भाई अविवाहित है़ं पिता राम निहोरा सिंह चंडीगढ़ में मजदूरी करते है़ं बड़ा भाई विपिन कुमार दूसरे प्रदेश में किसी कंपनी में काम करते है़ं छोटा ललित कुमार भाई घर पर रहता है़ घटना की सूचना सुबह में पड़ोसी बैद्यनाथ कुमार के मोबाइल पर मिली़ उसके बाद सूचना राजू के परिजनों को दी गयी़ इसके बाद छोटा भाई ललित के साथ ग्रामीण व कई रिश्तेदार औरंगाबाद के लिए रवाना हो गये़ मां अनिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है़ पड़ोसी बैद्यनाथ ने बताया कि पोस्टमार्टम हो गया, तो देर रात तक शव गांव लाया जायेगा़ अन्यथा बुधवार को शव गांव लाये जाने की संभावना है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है