Muzaffarpur : ठंड की चपेट में आने से महिला की मौत
Muzaffarpur : ठंड की चपेट में आने से महिला की मौत
प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड के दरियापुर कफेन गांव में मंगलवार को एक महिला की मौत हो गयी़ परिजनों व जनप्रतिनिधियों ने ठंड लगने से मौत होने की आशंका जतायी है़ लोगों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है़ बताया गया कि कड़ाके की ठंड की चपेट में आने से अमिता देवी (35) की मौत हो गयी. वह अरुण पासवान की पत्नी थी. महिला की मौत से घरवालों में कोहराम मच गया है. उसकी तीन बेटियों के परवरिश की चिंता सताने लगी है. एक बच्ची सिर्फ दो माह की है. परिजनों ने बताया कि परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. घटना के बाद पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि महेश राय, लोजपा प्रदेश महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि संजय पासवान ने परिजन व बच्चों से मिल कर सांत्वना दी. साथ ही आर्थिक सहायता दी. बताया कि परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. प्रखंड प्रशासन से जल्द मुआवजा देने की मांग की है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
