Muzaffarpur : लिंक फेल, बुजर्गों के लिए जीवन प्रमाणीकरण बनी चुनौती

Muzaffarpur : लिंक फेल, बुजर्गों के लिए जीवन प्रमाणीकरण बनी चुनौती

By ABHAY KUMAR | December 30, 2025 10:05 PM

औराई. प्रखंड की 26 पंचायतों के बुजुर्गों के लिए कड़ाके की ठंड में खुद को जीवित साबित करना मुश्किल हो रहा है. रोज जीवन प्रमाणीकरण के लिए सैकड़ों बुजुर्ग दौड़ लगा रहे हैं, पर सर्वर डाउन या लिंक फेल रहने से उनका फिंगर व आइरिश मैच नहीं हो रहा है़ ज्ञात हो कि एक वर्ष से अधिक होने के बाद सरकार द्वारा सीएससी केन्द्र के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है़ लेकिन सर्वर काफी धीमा रहने के कारण भीषण ठंड में भी सीएससी केन्द्र का दौड़ लगा रहे हैं. सर्वर स्लो रहने के कारण दिनभर में एक केंद्र पर 10 लोगों का ही जीवन प्रमाणीकरण हो पाता है़ बार-बार सर्विस एरर दिखता है. आंकड़े के अनुसार, औराई प्रखंड में अब भी 1845 पेंशनधारकों का जीवन प्रमाणीकरण अप्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है