चैंपियनशिप में बिहार वुशु को 12 पदक
Bihar Wushu won 12 medals in the championship.
फोटो : माधव
मुजफ्फरपुर के चार खिलाड़ियों सहित बिहार टीम ने जीते पदकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार वुशु संघ के खिलाड़ियों ने 9वें फेडरेशन कप वुशु चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता 24 से 30 दिसंबर तक राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में हुई. बिहार टीम को 12 पदक मिले. इनमें पांच स्वर्ण, तीन रजत व चार कांस्य पदक आये हैं. इसमें चार पदक जिले के चार खिलाड़ियों ने पाये हैं. यह जानकारी बिहार वुशु संघ की महासचिव सुमन मिश्रा ने दी. उपलब्धि पर अध्यक्ष अमूल्य सिंह, उपाध्यक्ष मुकुट मणि, डॉ सतीश झा, डॉ बी प्रीयम सहित संघ के सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई दी.
पदक विजेता खिलाड़ी
स्वर्ण पदक
अर्पिता दास – सीनियर चांगछुआन व जियानशु (2 स्वर्ण) भागलपुरआदित्य कुमार शर्मा – ताइजीछुआन / ताइजीजियान (2 स्वर्ण) दरभंगा
पल्लवी कुमारी – जूनियर ताइजीछुआन (1 स्वर्ण) बक्सररजत पदक
प्रीत राज – जूनियर नानछुआन मुजफ्फरपुर
अनंदी राय – जूनियर सांडा (48 किग्रा) पटनाकृतिका आनंद – सीनियर फ्लेक्सिबल वेपन भागलपुर
कांस्य पदक
प्रांशु राज – सांडा (अंडर 80 किग्रा) मुजफ्फरपुरपंकज नयन – सांडा (48 किग्रा) भोजपुर
कृष्णा कुमारी – विंग चुन मुजफ्फरपुरप्रभु राज सिंह – सान्डा (85 किग्रा) मुजफ्फरपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
