आंसर राइटिंग और रिवीजन तकनीकों के बारे में छात्रों को दी जानकारी

Students were informed about answer writing

By LALITANSOO | November 28, 2025 7:33 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एमआइटी में शुक्रवार को एमआइटी उच्च शिक्षा समूह के सहयोग से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें, इस विषय पर महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रिदम कटारिया आइआरएस और अशीष पुरूषोत्तम, असिस्टेंट फैकल्टी ने छात्रों को जानकारी दी, जिसमें पाठ्यक्रम विश्लेषण, सही संसाधनों का चयन, आंसर राइटिंग और रिवीजन तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया गया. कटारिया ने अपनी रणनीति साझा करते हुए कहा कि कमजोरियों पर काम करना, असफलताओं से सीखना और स्वयं पर विश्वास रखना सफलता की कुंजी है. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अमित वर्मा थे, जबकि डॉ. संजय कुमार और डॉ. वाइएन शर्मा ने छात्रों को प्रेरित होने के लिए कहा कि यह सेमिनार छात्रों को यूपीएससी की तैयारी के लिए एक रोडमैप प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है