आरबीबीएम में छात्राओं ने सुनाए प्रेरक प्रसंग
Students narrated inspiring stories in RBBM
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में सोमवार को ”हिंदी हैं हम” हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कथावाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्या डॉ. मधु सिंह के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में कुल 20 छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में स्नातक हिंदी सेमेस्टर-2 की छात्राएं रक्षा और बिभा, मनोविज्ञान की प्रियांशु, और हिन्दी सेमेस्टर-1 की कोमल, सिमरन, अंजली, दिव्याशा, मीनाक्षी, अनामिका, निकिता सहित अन्य छात्राओं ने अपनी कहानियों और प्रसंगों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. हेमा ने की, जबकि मंच संचालन हिंदी की अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. अनुपम ने किया. इस अवसर पर हिंदी की सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रियंका भी मौजूद थी. कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
