मौसम : दिन में तीखी धूप, रात में तेजी से गिर रहा तापमान

Strong sunlight during the day

By LALITANSOO | October 19, 2025 8:23 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार समेत पूरे क्षेत्र के मौसम में इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. दिन के समय धूप कभी तीखी महसूस होती है, तो कभी हल्की राहत देती है, लेकिन शाम होते ही मौसम तेजी से करवट लेता है. रात होते-होते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में दिन और रात दोनों के ही तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी, जो बताता है कि सर्दी अब धीरे-धीरे दस्तक दे रही है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियर था, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा .करीब चार किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है