जंक्शन पर बड़ा हादसा टला, पोल पर लगे चेंजर में स्पार्किंग से अफरा-तफरी

Sparking in the changer installed on the pole caused panic.

By Devesh Kumar | September 18, 2025 7:51 PM

::: प्लेटफॉर्म संख्या एक पर घटी घटना, स्टील कॉलम में पानी के रिसाव के कारण समस्या

::: कर्मियों की सतर्कता के घटना टली, हो सकता था बड़ा हादसा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बुधवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर एक बड़ा हादसा टल गया. क्रू लॉबी के सामने पोल नंबर 26 पर लगे चेंजर में अचानक स्पार्किंग (चिंगारी) होने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, रेलवे कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल इलेक्ट्रिक विभाग को सूचित किया गया और तुरंत बिजली की आपूर्ति काट दी गई. इसके बाद, रेलवे स्टाफ ने मिलकर स्पार्किंग को बुझाया. इस घटना में किसी भी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई और न ही कोई आपराधिक हस्तक्षेप पाया गया है. कुछ ही देर बाद, एसएससी/ईएलई/एमएफपी ने मौके पर पहुंचकर चेंजर की जांच की. जांच के बाद उन्होंने बताया कि यह घटना नमी के कारण हुई. ऐसा प्रतीत होता है कि स्टील कॉलम से पानी का हल्का रिसाव हुआ था, जिससे नमी पैदा हुई और यह स्पार्किंग का कारण बना. प्लेटफॉर्म शेड को आरएलडीए द्वारा बदला जा रहा है, जिसकी वजह से पिछले कुछ समय से ऐसी समस्याएं आ रही हैं. इस घटना के बाद, वरिष्ठ विद्युत अभियंता को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और निवारक उपाय करने का निर्देश दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने सभी कर्मचारियों की सतर्कता की सराहना की, जिनकी वजह से समय रहते इस संभावित खतरे को टाल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है