पैकेज : नगर निगम के प्रशासनिक भवन और ऑडिटोरियम निर्माण से पहले होगी मिट्टी की जांच

Soil will be tested before construction of auditorium

By Devesh Kumar | September 16, 2025 8:04 PM

:::

13.67 करोड़ रुपये से आम्रपाली ऑडिटोरियम एवं 29 करोड़ रुपये की अधिक लागत से बनेगा नगर निगम का प्रशासनिक भवन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर में बन रहे दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स नगर निगम का पांच-मंजिला प्रशासनिक भवन और मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम के निर्माण से पहले इनकी नींव के लिए मिट्टी की जांच की जायेगी. शुरुआत में नगर निगम ने इस काम के लिए आईआईटी पटना से संपर्क किया था, लेकिन उनकी ओर से 25 लाख रुपये से अधिक की लागत बताई गई, जिसे निगम ने बहुत ज्यादा माना. अब, नगर निगम ने मिट्टी की जांच के लिए एनआईटी पटना को पत्र लिखा है. इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर भारी लागत आने का अनुमान है. ऑडिटोरियम के निर्माण में 13.67 करोड़ रुपये जबकि, प्रशासनिक भवन के निर्माण में 29 करोड़ रुपये से अधिक की लागत लगेगी. दोनों ही परियोजनाओं के लिए टेंडर जारी करने से पहले तकनीकी स्वीकृति के लिए अधीक्षण अभियंता, नगर विकास अंचल तिरहुत के पास भेजा गया है. मिट्टी की जांच यह सुनिश्चित करेगी कि इतनी बड़ी इमारतों की नींव मजबूत और सुरक्षित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है