स्किल बर्थ अटेंडेंट ट्रेंड नर्स की तैनाती होगी
स्किल बर्थ अटेंडेंट ट्रेंड नर्स की तैनाती होगी
मुजफ्फरपुर.
सरकारी अस्पतालाें में अब प्रसव कक्ष में एसबीए यानी स्किल बर्थ अटेंडेंट ट्रेंड नर्स की तैनाती करने के लिए निर्देश दिऐ गये हैं. इन सभी स्टाफ नर्स की मैपिंग भी करायी जाएगी. इसके बाबत मातृ स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ सरिता ने सभी सिविल सर्जन काे पत्र लिखकर निर्देशित किया है. कहा है कि राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सभी प्रसव केंद्राें पर गुणवत्तापूर्ण सेवा देने करने के लिए एसबीए ट्रेंड नर्स की ही तैनाती को अनिवार्य कर दिया गया है. सभी सिविल सर्जन से एसबीए ट्रेंड नर्साें की अद्यतन सूची भी भेजने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिए यूनिसेफ व जिला के मूल्यांकन एंव अनुश्रवण पदाधिकारी काे सूची उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी है. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसके लिए फाॅर्मेट भी भेजा है. बताया जाता है कि प्रसव कक्ष में अनट्रेंड नर्स के रहने से प्रसव के मानकाें के अनुसार कार्य नहीं किया जाता है. इससे कई बार संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है. वहीं नवजात शिशु व माता के जीवन पर भी खतरा उत्पन्न हाे जाता है. इसे राेकने के लिए सभी सरकारी अस्पतालाें में एसबीए ट्रेंड नर्स काे ही तैनात करना अनिवार्य कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
