सिकंदरपुर मन में दिखने लगा खूबसूरत नजारा, नया सेल्फी प्वाइंट बना स्कल्पचर गार्डन

Sikanderpur is a beautiful sight, with the sculpture

By Devesh Kumar | November 9, 2025 8:58 PM

::: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरण में, कर्बला रोड की तरफ ””पाथ-वे”” ट्रैक पब्लिक के लिए खुला

::: शाम ढलते ही जगमगा उठा ””स्कल्पचर गार्डन”” का इलाका

::: 213 करोड़ रुपये का है प्रोजेक्ट

देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण का कार्य अब अपने अंतिम चरण में है. करीब 213 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को एजेंसी इस साल में हर हाल में पूरा कर लेगी. इसके बाद, मन केवल मुजफ्फरपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बिहार का एक बड़ा पिकनिक स्पॉट और आकर्षण का केंद्र बन जायेगा. शहरवासी नये साल के जश्न को यहीं मना सकेंगे. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का फायदा मुजफ्फरपुर के लोगों को नये साल के मौके पर पूरी तरह से मिलना शुरू हो जायेगा, जिससे शहर को एक नई पहचान मिलेगी. हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी सुबह-शाम बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. शाम में यहां काफी भीड़ लगती है.

रात का नजारा बदला, ”स्कल्पचर गार्डन” बना आकर्षण

मन के तीनों हिस्सों में फिनिशिंग का काम जोर-शोर से चल रहा है. प्रथम हिस्से यानी मुजफ्फरपुर क्लब के पीछे वाले इलाके में ””स्कल्पचर गार्डन”” पूरी तरह से तैयार हो गया है, जहां कला और प्रकृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.

शाम ढलने के बाद जब रंग-बिरंगी लाइटें जलती हैं, तो यह नजारा पूरी तरह बदल जाता है. वह इलाका, जहां कभी शाम होते ही लोग जाने से डरते थे, अब रोशनी से जगमगा रहा है और खूबसूरती बिखेर रहा है.

साइकिल ट्रैक और पाथ-वे का आनंद

प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद कर्बला रोड और मरीन ड्राइव की तरफ से शहरवासी साइकिल ट्रैक, पैदल चलने के लिए पाथ-वे और ग्रीन बफर जोन का भरपूर आनंद ले सकेंगे. कर्बला रोड की तरफ से पाथ-वे ट्रैक को फिलहाल पब्लिक के लिए खोल दिया गया है. शाम होते ही लाइटें जलने के बाद यहां का खूबसूरत नजारा दिखने लगा है.

योगिया मठ से जुड़ जायेगा कर्बला रोड

योगिया मठ की तरफ से सिकंदरपुर मन को कर्बला रोड से जोड़ दिया गया है. हालांकि, इस मार्ग को फाइनल कार्य समाप्त होने के बाद ही आम जनता के लिए पूरी तरह से खोला जायेगा. इसी हिस्से में कम्युनिटी हॉल का भी निर्माण हुआ है, जहां 300 तक लोग एक साथ बैठकर कोई कार्यक्रम कर सकते हैं. भविष्य में स्मार्ट सिटी शादी-ब्याह सहित अन्य समारोह के लिए कम्युनिटी हॉल की बुकिंग करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है