स्मार्ट सिटी के 31 डिजिटल बोर्ड के लिए शॉर्ट टेंडर जारी, एजेंसी का होगा चयन
स्मार्ट सिटी के 31 डिजिटल बोर्ड के लिए शॉर्ट टेंडर जारी, एजेंसी का होगा चयन
: 31 जगहों पर लगा है शहर में वीएमडी (डिजिटल साइन बोर्ड), सेकेंड के अनुसार से प्रचार-प्रसार के लिए लगेगा पैसा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
अगर आप अपने व्यवसाय का प्रचार करना चाहते हैं, तो मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. पूरे शहर में लगे 31 डिजिटल साइन बोर्ड (वीएमडी) पर विज्ञापन दिखाने के लिए एक शॉर्ट टेंडर जारी किया गया है. यह अनुबंध शुरुआती तौर पर तीन महीने के लिए होगा, जो कंपनियों को अपनी सेवाओं और उत्पादों को बड़े दर्शकों तक पहुंचाने का मौका देगा. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार, इस टेंडर के तहत सबसे ज्यादा मासिक बोली लगाने वाले का चयन किया जायेगा. यह एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया है जिसमें हर इच्छुक बोलीदाता को हिस्सा लेने से पहले सभी 31 साइनबोर्ड वाली जगहों का दौरा करना होगा. यह सुनिश्चित करने के लिए है कि बोली लगाने वाली कंपनी को सभी स्थानों की पूरी जानकारी हो. इच्छुक एजेंसियां 23 सितंबर को दोपहर 03 बजे तक अपनी निविदा जमा कर सकती हैं. आवेदन आइसीसीसी बिल्डिंग, सदर हॉस्पिटल रोड, टाउन हॉल, मुजफ्फरपुर में जमा किये जा सकते हैं या फिर muzaffarpur.ulb@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से भी भेजे जा सकते हैं.टेंडर की मुख्य शर्तें इस प्रकार हैं
– विज्ञापन दिखाने का समय स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर तय किया जायेगा. – निविदा आवेदन के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, जीएसटी नंबर और अनुभव प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है.– बोलीदाता किसी भी सरकारी या निजी संस्था द्वारा ब्लैक लिस्टेड नहीं होना चाहिए.
– सभी नियमों, सुरक्षा मानकों, और स्थानीय कानूनों का पालन करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
