दूल्हा बन कर रथ पर रहेंगे शिव, पीछे रहेगी बरातियों की फौज

दूल्हा बन कर रथ पर रहेंगे शिव, पीछे रहेगी बरातियों की फौज

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 1:28 AM

मुजफ्फरपुर.

महाशविरात्रि पर 26 फरवरी को गोला रोड स्थित रामभजन आश्रम से भगवान शिव की बरात निकलेगी. इसकी तैयारी अब अंतिम चरण में है. यहां रथ सहित हिमालय पर्वत और बसहा बनाया जा रहा है. करीब एक दर्जन कलाकार पिछले 15 दिनों से कमल का फूल, शिव का रथ सहित हिमालय पर्वत और विभिन्न देवों के लिए रथ तैयार करने में जुटे हुए हैं. महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति की यह 55वीं वर्षगांठ होगी. पूर्व विधायक और बरात के संयोजक केदार प्रसाद इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बार बरात का 55वां वर्ष है. इस कारण बरात को आधी-आधी शक्तियों में बांटा गया है. बरात के आधे भाग में विभिन्न देवियों के रथ होंगे और आधे भाग में विभिन्न देव रथ पर सवार होंगे. इसमें शहर के कलाकार विभिन्न देवी-देवताओं की भूमिका निभायेंगे. यह बरात रामभजन आश्रम से निकल कर गरीबनाथ मंदिर जायेगी. यहां बाबा का मौड़ी एक रथ पर रखा जायेगा. इसके बाद बरात शहर भ्रमण पर निकलेगी. बरात के निदेशक प्रो गोपी किशन ने कहा कि इस बार बरात में शिव को शादी के लिए मनाते विभिन्न देवी-देवता दिखेंगे. इसके अलावा इस बार यूनिक बराती भी शामिल होंगे. बरात में इस बार डीजे को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. सभी बैंड बाजा संचालकों को कहा गया है कि गाड़ियों में डीजे साउंड नहीं लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है