भूमि विवाद पर आयुक्त का सख्त तेवर, ””””कागजी खानापूर्ति”””” बर्दाश्त नहीं की जाएगी
भूमि विवाद पर आयुक्त का सख्त तेवर, ''कागजी खानापूर्ति'' बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भूमि विवाद के कारण उत्पन्न होने वाली विधि-व्यवस्था की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने जिले के सभी अंचल कार्यालयों में प्रत्येक शनिवार को विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया है. अंचलाधिकारी और संबंधित थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से उपस्थित रहकर भूमि विवाद से जुड़े मामलों की नियमित सुनवाई करेंगे. तिरहुत प्रमंडल के डीआइजी, डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए आयुक्त ने स्पष्ट किया कि केवल कागजी खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा. सभी प्राप्त मामलों का नियमानुसार गहन अध्ययन कर निपटारा किया जाए. संबंधित पक्षों के आवश्यक कागजातों की बारीकी से जांच की जा सके. यदि मामला जटिल हो, तो अधिकारी स्वयं फील्ड विजिट (स्थल निरीक्षण) करें ताकि मौके की स्थिति को देखते हुए त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान निकाला जा सके. बैठक में विधि-व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, सीसीटीवी , यातायात व्यवस्था, मद्यनिषेध, भूमि विवादों के समाधान, शहर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण, विकासात्मक, जनकल्याणकारी सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये़ शहर में चलेगा विशेष सफाई अभियान शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर आयुक्त ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ रणनीति साझा की. मुजफ्फरपुर नगर निगम के 49 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. दो बार अच्छे तरीके से शहर की सफाई कराने की बात कही. स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट समय पर जलें और बुझें, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग होगी. शहर में मुक्तिधाम के लिए स्थल चिन्हित कर उसकी चारदीवारी को सुंदर बनाने का आदेश दिया गया है. शराबबंदी पर पैनी नजर, मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट आयुक्त ने पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम को सक्रिय करते हुए हर महीने होने वाली छापेमारी, शराब की जब्ती, वाहनों की कुर्की और गिरफ्तारियों का विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है. उन्होंने निर्देश दिया कि शराब विनष्टिकरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और इसकी रिपोर्ट अगली समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से पेश की जाए. पुरानी गाड़ियों पर लगेगी रोक, सीसीटीवी से होगी निगरानी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. अब जिले के घुमावदार मोड़ों और सघन आबादी वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मोटर वाहन अधिनियम के तहत सघन चेकिंग अभियान चलेगा. पुरानी और प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगेगी, जबकि सीएनजी और नए वाहनों को प्रोत्साहित किया जाएगा. शीतलहर को लेकर अलर्ट बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की एडवाइजरी जारी की है. आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करें और गरीब-जरूरतमंदों के बीच युद्ध स्तर पर कंबल का वितरण सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
