Muzaffarpur : दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन की हालत नाजुक
Muzaffarpur : दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन की हालत नाजुक
प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआ-मुजफ्फरपुर सड़क पर सोमवार की शाम दो बाइक की टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय गरीब नाथ सिंह की सूचना पर बरियारपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पहुंचे और घायलों को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान सकरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर बखरी गांव निवासी भोलू कुमार की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने मौत की पुष्टि की है. वहीं बसंतपुर बखरी गांव निवासी रिशु कुमार, गंगटी पिलखी निवासी सत्येंद्र राय एवं राजीव राय गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज किया जा रहा है. बताया गया कि दोनों बइक सवार उक्त सड़क से जा रहा था. मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से दोनों बाइक में टक्कर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
