मॉडल अस्पताल में एक घंटा सर्वर डाउन, रुक गया इलाज

Server down for one hour in Model Hospital

By Kumar Dipu | July 26, 2025 7:50 PM

वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल में शनिवार को सर्वर डाउन होने से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. लगभग एक घंटे तक इलाज बाधित रहा, जिससे ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) में मरीजों की लंबी कतारें लग गईं और पर्ची भी नहीं कट पाई. दोपहर करीब बारह बजे जब चिकित्सक ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे थे, तभी अचानक सर्वर डाउन हो गया. सर्वर की समस्या के चलते डॉक्टरों ने इलाज रोक दिया. जब मरीजों ने ऑफलाइन इलाज की बात कही, तो चिकित्सकों ने बताया कि अब यह सुविधा बंद कर दी गयी है और सर्वर आने के बाद ही इलाज शुरू होगा. सर्वर डाउन होने से ओपीडी में पर्ची कटने का काम भी रुक गया. कई मरीज जांच कराने के लिए दूसरी पाली की ओपीडी का इंतजार करते रहे. सर्वर ठीक होने के बाद शाम की ओपीडी में दर्जनों मरीजों का इलाज किया जा सका. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार का कहना है कि अस्पताल का सर्वर स्थानीय स्तर पर नहीं जुड़ा हुआ है, बल्कि इसका संचालन मुख्यालय से होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है