हड्डी एवं जोड़ सप्ताह का समापन: वरिष्ठ नागरिकों को मिला ”वयोश्रेष्ठ सम्मान”

Senior citizens receive 'Vayoshreshtha Samman'

By Kumar Dipu | August 10, 2025 9:39 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी ”हड्डी एवं जोड़ सप्ताह” अभियान का समापन रविवार को ”वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जागरूकता सह वयोश्रेष्ठ सम्मान समारोह” के साथ हुआ. यह समारोह मुजफ्फरपुर ऑर्थोपेडिक क्लब द्वारा आमगोला स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था. समारोह का उद्घाटन बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र प्रसाद, राजयोगिनी बीके रानी दीदी और मुजफ्फरपुर ऑर्थोपेडिक क्लब के अध्यक्ष डॉ. ज्ञानेंदु शेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया. एक दर्जन बुजुर्गों को ”वयोश्रेष्ठ सम्मान” इस अवसर पर, राजयोगिनी बीके रानी दीदी सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एक दर्जन विशिष्ट बुजुर्गों को ”वयोश्रेष्ठ सम्मान” से सम्मानित किया गया. उन्हें शॉल, माला, पुष्प और पौधा भेंट कर यह सम्मान दिया गया. सम्मानित होने वालों में डॉ. बीबी ठाकुर, डॉ. रामगोपाल जैन, डॉ. रामजी प्रसाद, अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ला, इंजीनियर रामाशीष पाण्डेय, डॉ. एचएन भारद्वाज, और एचएल गुप्ता भी शामिल थे. ऑर्थोपेडिक बीमारियों पर दी गई जानकारी बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र प्रसाद ने वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ती उम्र में होने वाली ऑर्थोपेडिक बीमारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑस्टियोपोरोसिस एक साइलेंट किलर है. उन्होंने हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए उचित खान-पान, नियमित व्यायाम और वॉकिंग करने की सलाह दी. राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने आध्यात्मिक विचार साझा करते हुए कहा कि हमें खुद को आत्मा समझकर परमात्मा को याद करना चाहिए, जिससे सुख, शांति और शक्ति की प्राप्ति होती है. इस कार्यक्रम के आयोजन में बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. प्रवीन साहू का विशेष योगदान रहा. समारोह में डा. पीसी वर्मा, डा. नवीन कुमार, फिजियो चिकित्सक डा. नौशाद आलम, बीके डॉ फनीश चन्द्र, मनीष कुमार, राजीव कुमार, बीके पदमा, बीके लक्ष्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है