त्योहारों और चुनाव को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, रेलवे स्टेशन पर होगी विशेष व्यवस्था

Security tightened for festivals and elections

By Devesh Kumar | September 18, 2025 7:50 PM

लगातार तीन दिनों तक रेल एसपी ने अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के साथ की समन्वय मीटिंग, तय हुई जिम्मेदारियां

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दशहरा, दिवाली और छठ पर्व के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है. मुजफ्फरपुर रेल एसपी बीना कुमारी ने रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जिला पुलिस बल, एसएसबी और अन्य हितधारकों के साथ एक समन्वय बैठक की. लगातार तीन दिनों तक यह मीटिंग गूगल मीट से हुई. इसका उद्देश्य आगामी त्योहारों और चुनाव के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सुचारू व्यवस्था बनाये रखना है. यदि रेलवे प्रशासन द्वारा कोई त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है, तो उसकी सूची तुरंत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. इसके अलावा, सभी संबंधित एजेंसियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान और बेहतर तालमेल पर भी जोर दिया गया है.

बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी

अवैध गतिविधियों पर लगाम :

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब, नकदी, हथियार और असामाजिक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे रेलवे स्टेशनों पर चेकपोस्ट और नाके बनाए गये हैं. इन नाकों पर एसएसटी और एफएस टीमों की तैनाती की गई है.

संयुक्त अभियान :

जीआरपी, आरपीएफ, स्थानीय जिला पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा मिलकर प्रभावी संयुक्त अभियान चलाए जायेंगे.

भीड़ प्रबंधन :

प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त होल्डिंग एरिया बनाये जायेंगे. इसके अलावा, ट्रेनों के आवागमन, देरी और प्लेटफार्म की जानकारी के लिए बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाए जायेंगे.

यात्रियों के लिए सुविधा :

महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही, सर्कुलेटिंग एरिया को बाधा-रहित रखने की भी सुविधा होगी.

सुरक्षा ड्रिल :

रेलवे एक्सीडेंट और भीड़ नियंत्रण जैसी स्थितियों से निपटने के लिए जीआरपी द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अन्य एजेंसियों को भी शामिल होने के लिए कहा जायेगा.

रेल ट्रैक की निगरानी :

गैंगमैन को लगातार रेल पटरियों की निगरानी करने और किसी भी असामान्य गतिविधि या संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत जीआरपी को देने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है