खाना छूटा तो सुरक्षाकर्मियों ने चेन खींच कर रोक दी मिथिला एक्सप्रेस
Security personnel pulled the chain
आनंद विहार-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल भी हुई प्रभावित, पांच मिनट तक रुकी रही ट्रेन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर सोमवार को उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब निर्धारित समय पर प्लेटफॉर्म से हावड़ा के लिए खुली मिथिला एक्सप्रेस को कुछ दूरी पर ही वैक्यूम ब्रेक (चेन पुलिंग) का इस्तेमाल कर रोक दिया गया. घटना समय सामने आने के बाद स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो और स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह अपनी पूरी टीम के साथ तत्काल प्लेटफॉर्म-1 पर बाहर निकले. जांच में पता चला कि ट्रेन रुकने का कारण एक चौंकाने वाला था. मिथिला एक्सप्रेस के अंतिम कोच में कुछ सुरक्षाकर्मी कब्जा कर बैठे हुए थे. इन सुरक्षाकर्मियों के लिए खाने का पैकेट मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आना था. निर्धारित समय पूरा होने के कारण ट्रेन खुल गई, जबकि खाने के पैकेट उन तक नहीं पहुंचे थे. अधिकारियों के अनुसार, खाना छूट जाने पर सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन को रोकने के लिए चेन खींच दी. इस घटना के कारण मिथिला एक्सप्रेस करीब पांच मिनट तक विलंब हुई. इस अचानक ब्रेक के कारण, मिथिला एक्सप्रेस के ठीक पीछे आ रही एक महत्वपूर्ण ट्रेन, गाड़ी संख्या-12524 आनंद विहार-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल, को भी नियंत्रित करना पड़ा और उसे रोकना पड़ा, जिससे अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
