साहेबगंज में स्कूल वाहन पलटा, एक गंभीर रूप से घायल
साहेबगंज में स्कूल वाहन पलटा, एक गंभीर रूप से घायल
वाहन में 16 बच्चे सवार थे, वाहन पलटते ही चीख-पुकार मची साहेबगंज. स्थानीय नवल किशोर चौक के बैद्यनाथपुर रोड स्थित संत जांस स्कूल का मैजिक वाहन शनिवार को लक्ष्मी चौक से अहियापुर जाने वाली सड़क पर पलट गया़ इस कारण पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के मठिया निवासी राकेश पटेल का सात वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया़ वहीं अन्य बच्चे चोटिल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वाहन विभिन्न गांवों के बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचाने जा रहा था. इस बीच दूसरे वाहन से साइड लेने के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क किनारे पलट गया. इसके बाद चीख-पुकार मच गयी. वाहन में 16 बच्चे सवार थे. घटनास्थल के पास स्थित निजी क्लिनिक में सभी बच्चों का इलाज कराया गया.———————- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी मीनापुर : एनएच-77 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मकसूदपुर व धर्मपुर के बीच बाइक सवार औराई निवासी राजाराम राय को अज्ञात पिकअप ने धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया. बाइक पुलिस ने जब्त कर लिया है़ वहीं चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
