चनपटिया स्टेशन पर भी अब रुकेगी सप्तक्रांति

चनपटिया स्टेशन पर भी अब रुकेगी सप्तक्रांति

By Devesh Kumar | September 13, 2025 7:36 PM

14 से सप्तक्रांति व 20 सितंबर से अंत्योदय एक्सप्रेस ठहरेगी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

समस्तीपुर मंडल के यात्रियों को अब और भी बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी. यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए रेल मंत्रालय ने कई अहम ट्रेनों के ठहराव को प्रायोगिक तौर पर मंजूरी दे दी है. इस फैसले से विशेष रूप से पश्चिम चंपारण व आसपास के जिलों के लोगों को बड़ा फायदा होगा. यह सुविधाएं अलग-अलग ट्रेनों के लिए अलग-अलग तारीखों से शुरू होंगी. सप्त क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव 14 सितंबर से शुरू होगी. जबकि, अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव 20 सितंबर से प्रभावी होगा.

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

इस पहल से छात्रों, मरीजों व व्यापारियों को बड़े शहरों तक यात्रा करने में आसानी होगी. छोटे कस्बों के लोग अब सीधे दिल्ली, दरभंगा, जालंधर, भागलपुर और पटना जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ सकेंगे. रेलवे का यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा और यात्रियों को अन्य बड़े स्टेशनों तक जाने की परेशानी से मुक्ति दिलायेगा.

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ये ट्रेनें

– चनपटिया स्टेशन : 12557/12558 सप्त क्रांति एक्सप्रेस अब चनपटिया स्टेशन पर भी रुकेगी. दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) जाने वाले यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत है.

– हरिनगर स्टेशन : 22551/22552 अंत्योदय एक्सप्रेस (दरभंगा-जालंधर सिटी), और 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल यहां रुकेंगी.इससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को बड़े शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

– सिकटा स्टेशन : 05579/05580 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल अब सिकटा स्टेशन पर भी ठहरेगी.

– चमुआ स्टेशन : 15201/15202 पाटलिपुत्र-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव चमुआ स्टेशन पर भी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है