शिक्षकों की अधिकता से वेतन भुगतान फंसा

Salary payments stuck due to excess number of teachers

By LALITANSOO | October 15, 2025 10:03 PM

मुजफ्फरपुर.

जिले के सरकारी स्कूलों में क्षमता से अधिक शिक्षकों की संख्या होने के कारण वेतन भुगतान का संकट है. दूसरे जिलों खासकर दरभंगा, मधुबनी, बेतिया, मोतिहारी, वैशाली, बगहा व समस्तीपुर से भारी संख्या में शिक्षकों का तबादला मुजफ्फरपुर में हुआ है. डीइओ कुमार अरविंद सिन्हा ने बताया कि 7 लाख 59 हजार से अधिक विद्यार्थियों पर 27 हजार 736 शिक्षक कार्यरत हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. डीइओ ने बताया कि दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आये शिक्षकों को एचआरएमएस पर ऑनलाइन अप्रूवल नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से उनका वेतन फंसा है. समस्या के समाधान के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है और उम्मीद है कि वेतन भुगतान संबंधी यह समस्या एक से दो दिनों में हल हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है