सदर अस्पताल में अब ”भाव्या” से ही कामकाज, दिल्ली-पटना से निरीक्षण टीम
Sadar Hospital is done by 'Bhaavya
सदर अस्पताल में अब ”भाव्या” से ही कामकाज, दिल्ली-पटना से निरीक्षण टीम डिजिटल मिशन के तहत व्यवस्था परखने आएंगे विशेषज्ञ, सीएस ने अधिकारियों को दिए निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत कामकाज की व्यवस्था को परखने के लिए दिल्ली और पटना से विशेषज्ञों की टीम आने वाली है. इसकी तैयारियों को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने अस्पताल अधीक्षक, डीपीएम और अस्पताल प्रबंधक के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सिविल सर्जन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब अस्पताल में सारा काम ”भाव्या” ऐप के माध्यम से ही किया जाना है. उन्होंने चिकित्सक से लेकर अस्पताल के सभी कर्मचारियों तक, सभी को शत-प्रतिशत कार्य ”भाव्या” ऐप के जरिए करने का आदेश दिया. आने वाली निरीक्षण टीम का नेतृत्व डॉ. हिमांशु बुराद करेंगे. टीम मुख्य रूप से ”भाव्या” डिजिटल ऐप के माध्यम से मरीजों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लेगी. इसके साथ ही, पर्ची काउंटर पर मरीजों को कितनी सुविधा मिल रही है, इसकी भी जानकारी टीम जुटाएगी. टीम यह भी देखेगी कि मरीजों को डिजिटल स्वास्थ्य आईडी (ABHA ID) मिल रही है या नहीं और अभी तक कितने प्रतिशत मरीजों की आईडी बनाई जा चुकी है. बैठक में बताया गया कि मरीजों का ही ”भाव्या” पोर्टल पर आईडी बन रहा है और पोर्टल के ठीक से काम न करने के कारण आईडी बनने में समस्या आ रही है. सिविल सर्जन ने इस बात पर जोर दिया कि यदि मरीजों की आईडी कम संख्या में बनी है, तो इसके कारणों का पता लगाया जाए. उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे हर मरीज को ”भाव्या” आईडी बनवाने के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दें, ताकि सभी मरीज अपनी डिजिटल स्वास्थ्य आईडी बनवाएं और भविष्य में इसका लाभ उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
