आरपीएफ ने यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह से बचने के उपाय बताये, किया माइकिंग

RPF told passengers about the ways to avoid drug

By Devesh Kumar | September 18, 2025 8:02 PM

::: पर्व-त्योहार को लेकर आरपीएफ मुजफ्फरपुर अलर्ट मोड में, यात्रियों की सतर्कता से टाली जा सकती है आपराधिक घटनाएं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान सक्रिय होने वाले नशा खुरानी गिरोहों से निपटने के लिए आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने गुरुवार को एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने किया, जिसमें दारोगा सुष्मिता कुमारी और अन्य स्टाफ भी शामिल थे. आरपीएफ की टीम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर, यूटीएस हॉल और प्लेटफॉर्म पर जाकर ट्रेनों की जनरल बोगियों में माइकिंग की. इस दौरान उन्होंने रेल यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह से सुरक्षित रहने के उपाय बताये. इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि जागरूकता ही नशा खुरानी गिरोह से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह विशेष रूप से साधारण बोगियों में यात्रा करने वाले लोगों को निशाना बनाता है, उनसे घुल-मिलकर या गुमराह करके वारदातों को अंजाम देता है. यह जागरूकता अभियान यात्रियों को सतर्क करने और उन्हें अपनी यात्रा के दौरान किसी भी अंजान व्यक्ति से खाना-पीना लेने से बचने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चलाया गया है. आरपीएफ की इस पहल से यात्रियों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और वे अधिक सावधानी बरतेंगे, जिससे इस तरह की आपराधिक घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है