चेन पुलिंग सहित कई मुद्दों पर आरपीएफ ने यात्रियों को किया जागरूक
RPF made passengers aware
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक विशेष अभियान चलाया गया. एसआइ गोकुलेश पाठक और एसआइ महेंद्र चौधरी के नेतृत्व में स्टाफ ने शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे तक गाड़ी संख्या 15052 अप (पूर्वांचल एक्सप्रेस) के यात्रियों को जागरूक किया. इस दौरान लाउडस्पीकर और बैनर-पैम्फलेट का इस्तेमाल करते हुए यात्रियों को कई अहम बिंदुओं पर जानकारी दी गयी. उन्हें बिना टिकट यात्रा न करने, अनाधिकृत रूप से चेनपुलिंग न करने, और रेल लाइन पार न करने की सख्त हिदायत दी गयी. इसके अलावा, यात्रियों को ट्रेनों की छत, पायदान या दरवाजे पर लटक कर यात्रा न करने, नशाखुरानी गिरोह से सावधान रहने, गेट पर बैठकर मोबाइल न चलाने की बात कही गयी. दीपक – 22
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
