नो पार्किंग ! जंक्शन के पिक एंड ड्रॉप लेन में घंटों खड़ी छह कारों पर आरपीएफ का भारी जुर्माना
RPF imposes heavy fine on six cars
सख्ती ::: घंटों खड़ी रहीं कारें, यात्रियों को हुई परेशानी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में बने पिक एंड ड्रॉप लेन में घंटों से अवैध तरीके से खड़ी की गई कारों पर रेलवे सुरक्षा बल ने सख्ती दिखाते हुए जुर्माना ठोका है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को छह कारें दोपहर 01 बजे से लेकर 03 बजे तक पिक एंड ड्रॉप लेन में खड़ी थीं. यह लेन केवल यात्रियों को उतारने या बिठाने के लिए ही निर्धारित है, यहां वाहनों को खड़ा करना मना है. बार-बार उद्घोषणा (अनाउंसमेंट) करने के बावजूद भी कार चालकों और मालिकों ने अपने वाहन नहीं हटाए. इसके बाद आरपीएफ ने सख्त कार्रवाई करते हुए इन सभी वाहन मालिकों से नो पार्किंग में कार खड़ी करने को लेकर जुर्माना वसूला.भीड़ और जाम से निपटने के लिए हुआ है बदलाव
वर्तमान में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और आम यात्री जंक्शन से होकर दूसरे राज्यों के लिए ट्रेन पकड़ रहे. इस वजह से सर्कुलेटिंग एरिया में लोगों और वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में ही होल्डिंग एरिया भी बनाये गये हैं. इसी भीड़ और जाम की स्थिति से बचने के लिए पिक एंड ड्रॉप लेन को बदला गया है, ताकि सर्कुलेटिंग एरिया में जाम न लगे और यात्री आसानी से अपने सामान के साथ प्लेटफार्म तक पहुंच सकें. हालांकि, इन छह कारों के पिक एंड ड्रॉप लेन में घंटों खड़े रहने से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी, जिसके बाद आरपीएफ को यह कार्रवाई करनी पड़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
