रिक्शा चलाते समय हो गयी चालक की मौत, हार्ट अटैक की आशंका
रिक्शा चलाते समय हो गयी चालक की मौत, हार्ट अटैक की आशंका
: नगर थाना क्षेत्र के जवाहरलाल रोड की घटना : पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के जवाहरलाल रोड में मंगलवार की सुबह रिक्शा चलाते समय अचानक चालक श्रवण कुमार (50) की मौत हो गयी. मृतक मुसहरी थाना के मणिका का रहने वाला था. उसका शव रिक्शे पर ही पड़ा हुआ था. राहगीरों से घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार कर उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन के दौरान हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जाहिर की गयी है. थानेदार कमलेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी. लोगों का कहना था कि मृतक रिक्शा लेकर कल्याणी चौक से सरैयागंज टावर चौक की ओर जा रहा था. अचानक वह रिक्शा रोका और मूर्छित होकर पीछे वाली सीट पर गिर पड़ा. जब तक स्थानीय लोग दौड़ते उसके चेहरे पर पानी मारते तब तक मौत हो चुकी थी. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
