कनाडा में पढ़ रहे छात्र की जगह फर्जी आदमी को खड़ा कर रजिस्ट्री करायी
कनाडा में पढ़ रहे छात्र की जगह फर्जी आदमी को खड़ा कर रजिस्ट्री करायी
काजीमोहम्मदपुर थाना के मझौलिया रोड का है मामला छात्र के पिता ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी कांटी मधुकर छपरा के व्यक्ति समेत तीन बने आरोपी संवाददाता, मुजफ्फरपुर कनाडा में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया रोड के रहने वाले छात्र रौड्रीक स्टेफन नटाल की जगह फर्जी आदमी को खड़ा करके दो डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करवा ली. मामले को लेकर पीड़ित छात्र के पिता स्टीवन डेजिल नटाल ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कांटी थाना क्षेत्र के मधुकर छपरा के रहने वाले रंजीत कुमार व गवाह मझौलिया रोड के अली अख्तर व करजा थाना के भटौना के पहचान संजय साह को नामजद आरोपी बनाया है. साथ ही कातिब पर भी इस फर्जीवाड़े में शामिल होने का आरोप लगाया है. स्टीवन डेजिल नटाल ने दस पेज में फर्जीवाड़े से संबंधित साक्ष्य भी सौंपा है. पुलिस रजिस्ट्री कार्यालय जाकर सीसीटीवी की जांच करेगी. साथ ही नामजद आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा करने में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. प्राथमिकी में स्टीवन नटाल ने बताया है कि उनका बेटा रौड्रीक स्टफेन नटाल जो अपना नाम से छह दिसंबर 2017 को मझौलिया रोड के विकास कुमार चारण से दो डिसमिल जमीन केवाला कराया. इसके बाद जमीन उनके दखल कब्जे में हैं, उसकी रसीद कटवाते आ रहे हैं. बीते दिनों जब उक्त जमीन की लगान कटवाने गया तो पता चला कि उक्त खाता खेसरा की जमीन को उसके बेटे की जगह फर्जी व्यक्ति को खड़ा करके उसके बेटे की हस्ताक्षर को कॉपी करके उस जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम से करवा ली है. यह फर्जी कार्य कातिब की मिली भगत से हुआ है. उनका पुत्र जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद से कनाडा में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है. बेटे की अनुपस्थिति में फर्जी हस्ताक्षर करके साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है.फर्जी केवाला करके सरकारी राजस्व की चोरी की है. जब उसके पुत्र ने केवाला कराया था तो गवाह अली अख्तर व पहचान संजय साह ही बना था. इसकी जानकारी मिलने के बाद उसके पुत्र ने कनाडा से ही संबंधित विभाग को इ-मेल से सूचित किया था. लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
