इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से रखी जायेगी रामनवमी जुलूस पर नजर

हाजीपुर से मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चला बस रेड, जंक्शन पर 1.50 लाख जुर्माना

By PRASHANT KUMAR | April 4, 2025 10:23 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है, जहां से रामनवमी के दौरान उमड़ने वाली भीड़ और निकलने वाले जुलूसों पर पैनी नजर रखी जाएगी. डीएम ने इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती कर दी है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात दंडाधिकारियों से नियमित रूप से फीडबैक लेने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का भी आह्वान किया है. जुलूस के लिए निर्धारित किए गए मार्गों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करते हुए सभी थानाध्यक्षों और अंचल अधिकारियों को लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है