टेम्पर्ड टिकट पर रेलवे सख्त, 15 दिनों तक ट्रेनों व स्टेशन पर जांच

Railways crackdown on tempered tickets

By LALITANSOO | November 23, 2025 8:04 PM

फर्जी व धोखाधड़ी वाले टिकटों की होगी धड़-पकड़

दरभंगा में मामला सामने आने पर सख्ती शुरू

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे की ओर से टेम्पर्ड (छेड़छाड़ किए गए), फर्जी व धोखाधड़ी वाले टिकटों की रोकथाम के लिए मंडल के सभी स्टेशनों व ट्रेनों में सोमवार 23 नवंबर से 7 दिसंबर तक 15 दिवसीय विशेष सघन टिकट जांच अभियान शुरू किया गया है. यह कार्रवाई तब तेज की गयी है जब हाल ही में दरभंगा में टेम्पर्ड टिकट पकड़े जाने की घटना सामने आयी है, जिसके बाद कई मंडलों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. सोनपुर मंडल के अधिकारियों के अनुसार रेल यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के उद्देश्य से वाणिज्य विभाग विभाग की ओर से यह अभियान शुरू की गयी है. यह विशेष अभियान सीनियर डीसीएम के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है. अभियान के तहत सभी मुख्य टिकट जांचकर्ता व कॉमर्शियल सुपरवाइजर को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. इससे पहले मुजफ्फरपुर में भी इस तरह का मामला पकड़ में आया था.

संदिग्ध पाए जाने पर होगी तुरंत कार्रवाई

अभियान के दौरान टिकट जांच टीमें गहनता से टिकटों की जांच कर रही है. यदि कोई संदिग्ध टिकट पाया जाता है, तो उसे तुरंत पकड़कर आगे की उचित कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी व आरपीएफ को सौंपा जाना है. रेलवे केवल जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि जागरूकता पर भी जोर दे रहा है. स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के माध्यम से नियमित रूप से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. जिसमें यात्रियों से केवल अधिकृत टिकट काउंटर या रेलवे के आधिकारिक मोबाइल एप, यूटीएस, आइआरसीटीसी से ही टिकट खरीदने का आग्रह किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है