रेलवे : जंक्शन से मंदिर शिफ्टिंग पर बनी सहमति, जल्द होगा काम

मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर से उत्तरी हिस्से में स्थित पार्किंग के पास बने दोनों मंदिरों को जल्द ही नई जगह पर शिफ्ट किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 9:44 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर से उत्तरी हिस्से में स्थित पार्किंग के पास बने दोनों मंदिरों को जल्द ही नई जगह पर शिफ्ट किया जायेगा. शनिवार को इस पर सहमति बन गयी है. मंदिरों को धर्मशाला रेलवे कॉलोनी में शिफ्ट किया जायेगा. कुली समुदाय को जल्द से जल्द मंदिर शिफ्ट करने के लिए कहा गया है. मंदिरों की शिफ्टिंग एलिवेटेड रोड के निर्माण में रुकावट बन रही थी. इसी वजह से शिफ्टिंग पर सहमति बनी है. शनिवार को हुई बैठक में रेलवे, आरएलडीए, आरपीएफ, जीआरपी और कुली समुदाय के लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है