परदेस लौटनेवाले ज्यादा, कतार लगा कोच में भेजा
queued up and sent to coaches
दीपक 74-75
एडीआरएम व आरपीएफ कमांडेंट पहुंचे जंक्शनआज से बढ़ेगी भीड़, नियंत्रण को विशेष इंतजाम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
छठ की समाप्ति के बाद परदेस लौटनेवालों की भीड़ मंगलवार से ही शुरू हो गयी. लेकिन बुधवार से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीड़ और भी बढ़ेगी. यात्रियों की सुरक्षा व सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों ने मंगलवार को जंक्शन का गहन निरीक्षण किया. एडीआरएम सन्नी सिन्हा व आरपीएफ के कमांडेंट आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से प्लेटफॉर्म, सीसीटीवी रूम, सर्कुलेटिंग एरिया व होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. एरिया ऑफिसर रविशंकर महतो ने अधिकारियों को मौजूदा व्यवस्थाओं के बारे में बताया. भीड़ प्रबंधन के लिए अधिकारियों की निगरानी में पवन एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को कतार लगवाकर कोच में भेजा. सुबह सप्तक्रांति एक्सप्रेस में भी यात्रियों को माइकिंग के जरिए व्यवस्थित किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार मॉनिटरिंग कर रहे थे. स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह सहित कई अन्य प्रभारी अधिकारी इस दौरान माैजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
