जिले में 388 अपराधियों पर सीसीए थ्री का प्रस्ताव
जिले में 388 अपराधियों पर सीसीए थ्री का प्रस्ताव
: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने शुरू की तैयारी : पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ देसी व चुलाई शराब के अड्डे पर छापा : जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधियों पर रखी जा रही निगरानी : शराब माफियाओं के पूर्व से चिन्हित ठिकानों पर किया जा रहा रेड संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जिला पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अपनी कमर और कस ली है. स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं. जिले में 388 अपराधियों पर सीसीए थ्री (क्रिमिनल कंट्रोल एक्ट) का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके साथ ही 15 हजार लोगों को बांड डाउन (107) कराया गया है. पुलिस ने शराब माफियाओं और आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर देसी और चुलाई शराब के अड्डों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उनकी हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें गठित की गई है. शराब माफियाओं के पूर्व से चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, ताकि अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह रोका जा सके. एसएसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. जिला पुलिस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर ली है. इन केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा. पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पिछले कुछ दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब और कच्ची शराब बरामद की गई है. कई शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. पुलिस का कहना है कि चुनाव से पहले जिले को अपराध मुक्त और शराब मुक्त बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए सभी थानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
