ऑक्सीजन प्लांट के जेनरेटर से माॅडल अस्पताल को देंगे बिजली

सदर अस्पताल में बनाये गये माॅडल अस्पताल में जेनरेटर की दिक्कत दूर हो सकती है. इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट के जेनरेटर का कनेक्शन माॅडल अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

By Kumar Dipu | July 2, 2025 8:26 PM

हंगामे के बाद प्रबंधन को सूझा समस्या दूर करने का उपाय

मॉडल अस्पताल में जेनरेटर की दिक्कत अब हो जायेगी दूर

चार दिनों से बिजली कट जाने से रुक जा रहा था इलाज

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर अस्पताल में बनाये गये माॅडल अस्पताल में जेनरेटर की दिक्कत दूर हो सकती है. इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट के जेनरेटर का कनेक्शन माॅडल अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इससे बिजली कट जाने पर भी अस्पताल को आपूर्ति मिलती रहेगी., इलाज भी बाधित नहीं होगा. मरीजों के हंगामे के बाद प्रबंधन को समस्या दूर करने का उपाय सूझा. चार दिनों से बिजली कट जाने से मरीजों का इलाज रुक जा रहा था.

सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार व अधीक्षक बाबू साहब झा ने निर्णय लिया कि जब तक माॅडल अस्पताल में नया जेनेरेटर नहीं आ जाता, तबतक एमसीएच में बने ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए जो जेनेरेटर लगा है, उसे मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर देंगे. बुधवार को प्लांट को चलाने के लिए लगे जेनेरेटर का कनेक्शन मॉडल अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था. सीएस ने कहा कि शुक्रवार तक सेवाएं मिलने लगेंगी.

मंगलवार को मरीजों ने किया था हंगामा

मंगलवार को मॉडल अस्पताल में इलाज नहीं होने पर मरीजों ने हंगामा कर दिया था. पिछले तीन दिनों से बिजली कटने पर इलाज दो से तीन घंटे तक बाधित हो जा रहा था. सुबह 8 बजे से दिन के 11 बजे तक बिजली कटी रही और इलाज ठप रहा.इस बीच मरीज हंगामा करते रहे और अधिकारी खड़े होकर तमाशा देखते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है