इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता की तैयारी पूरी, मैच व प्रैक्टिस कोर्ट तैयार
Preparations for the inter-university competition
तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय के नये गेस्ट हाउस में स्पोर्ट्स काउंसिल की हुई बैठक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की मेजबानी में 10 दिसंबर से शुरू होने वाली इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. गुरुवार को विश्वविद्यालय के नये गेस्ट हाउस में स्पोर्ट्स काउंसिल की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की. यह प्रतियोगिता 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित होगी, जिसमें पूर्वी क्षेत्र के 52 विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी. प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ियों के साथ कोच, मैनेजर और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ भी शामिल होंगे.
मैचों का स्थल और आवास व्यवस्था– मैच वेन्यू:
झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय– कोर्ट:
कॉलेज में 3 मैच कोर्ट और 1 प्रैक्टिस कोर्ट समेत कुल 4 कोर्ट उपलब्ध हैं. प्रतियोगिता के दौरान तीन कोर्ट पर एक साथ मैच होंगे.– आवास:
खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था कॉलेज कैंपस में की गई है, जबकि कुछ ऑफिशियल्स के लिए शहर के होटलों में इंतजाम किया गया है।तैयारियों की समीक्षा
कुलानुशासक प्रो. बीएस राय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोजन समिति के सदस्यों को समय पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया. बैठक में खिलाड़ियों और टीमों के साथ आने वाले ऑफिशियल्स के आवासन, आवागमन व्यवस्था, स्वागत और प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक में कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, सीसीडीसी प्रो. टीके डे, विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ. अशोक कुमार साह समेत कई अन्य वरीय सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
