समस्याओं से जूझ रहे डाककर्मी 25 से हड़ताल पर !

समस्याओं से जूझ रहे डाककर्मी 25 से हड़ताल पर !

By Kumar Dipu | July 18, 2025 7:48 PM

दीपक 25

मुजफ्फरपुर.

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ (डाकिया) व एमटीएस के बैनर तले प्रमंडल के डाकिया एवं एमटीएस ने प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रमंडल के सचिव अजय कुमार ने कहा कि डाकिया संवर्ग बुरे दौर से गुजर रहा है. जहां उनके अधिकारों का निरंतर हनन हो रहा है. अधिकारों एवं सुविधाओं में निरंतर कटौती की जा रही है.कहा कि 13 सूत्री मांगें है. 25 को प्रत्येक राज्य के मुख्यालय में चीफ पोस्टमास्टर जनरल के कार्यालय के समक्ष विराट प्रदर्शन होगा. उसके बाद 12 अगस्त को पूरे देश से डाकिया नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे. उसके बाद भी यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो 25 अगस्त से पूरे देश में बेमियादी हड़ताल होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है