फर्जी पुलिस बनकर महिला से सोने की चेन व तीन अंगूठी उड़ाया

फर्जी पुलिस बनकर महिला से सोने की चेन व तीन अंगूठी उड़ाया

By PRASHANT KUMAR | April 18, 2025 1:21 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

फर्जी पुलिस बनकर अपराधियों ने महिला मृदुला कुमारी के गले से सोने की चेन व तीन अंगूठी उड़ा लिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के फरदो गोला की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने पुलिस का फर्जी पहचान पत्र दिखाते हुए फाइन काटने का भय दिखाते हुए बीते 12 अप्रैल को वारदात को अंजाम दिया है. मामले को लेकर पीड़िता ने सदर थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनको चिन्हित करने में जुट गयी है.

थाने में दर्ज प्राथमिकी में मृदुला कुमारी ने बताया है कि वह यादव नगर की रहने वाली है. बीते 12 अप्रैल की सुबह नौ बजे वह शिव मंदिर से पूजा करके लौट रही थी. फरदो गोला स्थित एक निजी स्कूल के समीप बाइक सवार दो दो लोग उनका रास्ता रोका. खुद को पुलिस वाला बताकर आइकार्ड दिखाया. बोला कि सोने की चेन व अंगूठी पहनकर चलेगी तो दो हजार का फाइन कर दिया जाएगा. उसको डरा कर सोने की चेन व तीन अंगूठी ले लिया. फिर दोनों पताही की ओर फरार हो गए.

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

: गोबरसही में बाइकर्स गैंग ने महिला का पर्स झपटा

मुजफ्फरपुर. शहर के गोबरसही में महिला आरती कुमारी का बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने बीते 12 अप्रैल की रात साढ़े नौ बजे बैग झपट लिया. उसमें दो मोबाइल फोन, एक सोने का कान का, चार एटीएम कार्ड, आधार, पैन कार्ड व एक हजार नकदी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है