पीएम आवास योजना : प्रथम के बाद बचे हुए किस्तों के लिए 08 से जमा होगा आवेदन
PM Awas Yojana: Applications for the remaining
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के लाभार्थियों के लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. निगम ने वार्ड संख्या 01 से 49 तक के वैसे लाभुकों को सूचित किया है, जिन्हें प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त का भुगतान हो चुका है. वे अपने आवास का निर्माण कार्य पूरा कर चुके हैं. अब अपने बचे हुए किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. लाभार्थियों को बचे हुए किस्त के भुगतान हेतु आवास निर्माण की तस्वीरों (फोटो) के साथ अपना आवेदन मुजफ्फरपुर नगर निगम कार्यालय के सभागार में जमा करना होगा. 08 से 10 दिसंबर तक कैंप लगेगा. उप नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि आवास शाखा को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया गया है. सभी संबंधित लाभार्थी से भी समय पर आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन जमा करने की अपील की जा रही है. ताकि, उन्हें शेष बचे अगली किस्त का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
