समर स्पेशल के ए-1 कोच का एसी ठप होने यात्री हुए परेशान

Passengers were troubled as the AC

By LALITANSOO | June 9, 2025 8:21 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05220 के यात्रियों को भीषण गर्मी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन जहां 10 घंटे विलंब से पहुंची. वहीं इसके टू-एसी (ए-1) कोच में पूरी यात्रा के दौरान एयर कंडीशनिंग (एसी) की समस्या बनी रही. जिससे यात्री उमस और गर्मी से बेहाल हो गए. यात्रा के दौरान दो घंटे तक तो एसी ही ठप हो गया. सफर कर रहे संतोष कुमार सहित कई यात्रियों ने बताया कि यात्रा शुरू होने के कुछ देर बाद ही एसी ने काम करना बंद कर दिया. यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलमदद से की. लेकिन अधिकारियों कें सज्ञान लेने के बाद भी कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है