क्लब रोड में रिटायर्ड इंजीनियर के हैंड बैग से शातिरों ने 40 हजार उड़ाये

On Club Road, miscreants stole Rs 40,000

By CHANDAN | October 30, 2025 8:53 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना के क्लब रोड में गुरुवार को बैंक से पेंशन का पैसा निकाल कर घर जा रहे रिटायर्ड इंजीनियर ज्ञानेंद्र कुमार के पर्स से शातिरों ने 40 हजार रुपए उड़ा लिये. वे मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं, और यहां क्लब रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं. उनकी पत्नी भी प्रोफेसर हैं. वे गुरुवार काे सुबह करीब 11:45 बजे बैंक से पैसा निकालकर गेट की ओर बढ़े कि पीछे से आकर दो शातिरों ने रुपये निकाल लिए. उस समय उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन घर पहुंचने पर बैग में हाथ डाला ताे 40 हजार रुपए गायब थे. पीड़ित ने तुरंत बैंक के पास दौड़ के आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और मिठनपुरा पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बैंक के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि शातिरों ने रिटायर्ड इंजीनियर का पीछा किया बैंग के भीतर जाने के भी सुराग पुलिस को मिली है. मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज ने बताया कि मामले की जांच लगातार जारी है और बैंक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान और जल्द गिरफ्तारी के लिए पूरी टीम लगाई गई है. आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है